इंग्लिश कैसे सीखे इन हिंदी – How to Learn English in Hindi

Hello learners, You The English Blog में आपका स्वागत है। इस लेख मे हम जानेगे  इंग्लिश कैसे सीखे। आजकल के Modern World में ENGLISH एक बहुत ही महत्वपूर्ण Subject बन गया है। अगर आपको अपनी जिंदगी में Growth चाहिए तो उसके लिए आपको इंग्लिश सीखना बहुत जरूरी है, और अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो आजकल के ज़माने में आपके दोस्त आपका मजाक उड़ायेंगे। इसलिए इंग्लिश बोलना भी उतना ही जरूरी हो गया है जितना की भूख लगने पर खाना खाना, क्योकि English एक International Language बन चुकी है। तो आपको मे यहाँ step by step सिखाऊंगा की बिलकुल आसान तरीके के साथ इंग्लिश कैसे सीखे

इंग्लिश कैसे सीखे इन हिंदी x

इंग्लिश कैसे सीखे इन हिंदी – How to Learn English in Hindi

इंग्लिश बोलने या सिखने के लिए सबसे पहले आपको Confident होना बहुत जरूरी हैं और जोकि आपके अंदर दिन व दिन अभ्यास करने से साथ ही आएंगे।

Step 1 – इंग्लिश अपने आप को Motivate कैसे करे इंग्लिश सीखने के लिए 

आपको इंग्लिश या कोई भी स्किल सिखने के लिए सबसे पहले आपको कम से कम कोई एक कारण ढूंढ़ना होगा कि जो आपको इंग्लिश या जो भी स्किल आप सीखना चाहते है वह क्यों सीखना चाहते हो और क्या इंग्लिश या कोई भी स्किल जो आप सीखना चाहते है क्या वो आपको अपनी मंजिल की तरफ लेकर जाएगी। अगर इसका जबाब हां है तो तभी आप इंग्लिश सीख सकते हो लेकिन अगर आप Confused हो की आपको इंग्लिश सीखनी चाहिए या नहीं, या फिर प्रयास करके देखता हूँ अगर समझ मे आई तो ठीक है नहीं आई तो सीखना छोड़ दूंगा अगर ऐसी सोच रखोगे तो कभी आप इंग्लिश तो क्या बल्कि कोई भी काम Successfully पूरा नहीं कर पाओगे। तो इंग्लिश को अपनी लाइफ का Part बनाईये और इसको मजाक में नहीं बल्कि मस्ती के साथ सीखिये। क्यूकि इंग्लिश एक Skill है जो की आजकल के ज़माने मे हर किसी के लिए सीखना जरूरी है।

Step 2 – अगर अपने अपनी पढ़ाई State बोर्ड से की है और आपको इंग्लिश बोलनी अच्छी तरह  नहीं आती तो क्या करे

वैसे तो मैंने आपको इससे पहले वाले point मे ही बता दिया है की इंग्लिश सिखने के लिए आपको कैसे मोटीवेट होना है, पर ये वाला पॉइंट भी क्लियर करना जरूरी था। क्यूकि बहुत लोगो का ये Doubt होता है की वह Local बोर्ड या State बोर्ड से पढ़े है और कॉलेज या यूनिवर्सिटी में भी हिंदी मध्यम Subjects के साथ पढ़ाई Complete की है तो उनको इंग्लिश बोलना नामुमकिन सा लगता है और अगर यह Situation आपके साथ बीत रही है तो आप फ़िक्र मत कीजिये में यहाँ आपको इंग्लिश सिखाने ही आया हूँ और आपका हर एक Doubt Clear करूँगा बस आप मेरी वेबसाइट के साथ जुड़े रहिये।

Step 3 – मुझे आशा है की मेरी स्टोरी आपको Motivate करेगी। जिसमे मैंने अपने इंग्लिश सिखने के सफर दौरान जो Struggle किया था उसको विस्तार मे काम से कम शब्दों मे बताने की कोशिश की है कि कैसे मैंने अपना English Grammer का Basic Level क्लियर किया

अंग्रेजी सीखने के लिए तो मैंने काफी अंग्रेजी शिक्षकों की क्लास लगाई है। परंतु हर जगह मुझको निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि हर शिक्षक का अंग्रेजी सिखाने का तरीका अलग था, जो मेरे बिल्कुल समझ में नहीं आया और कुछ शिक्षकों को सिर्फ फीस लेने से मतलब था कुछ जाने माने Institutes ने मुझे A ग्रेड Certificate भी प्रदान किया, जहॉ मैंने English Speaking Course तो पूरा किया था परन्तु तीन महीने के कोर्स के बाद भी मुझको इंग्लिश बोलना तो दूर एक मामूली सा Sentence बनाना भी नहीं आता था।

फिर मैंने एक साल बाद अंग्रेजी सीखने का फिर से सोचा पर तब मेरे पास इंग्लिश क्यूँ सीखनी है उसका मेरे पास एक कारण था। उसके बाद मे काफी Institutes में अंग्रेजी सीखने का Demo लेने गया और कुछ Institutes में Demo provide नहीं कराया जाता था। लेकिन कहीं भी संतुष्ट न हुआ फिर मैं और मेरा दोस्त अंग्रेजी आईईएलटीएस (IELTS) के एग्जाम की तैयारी करने के लिए किसी इंस्टीट्यूट में लग गए, हमने एक हफ्ता आईईएलटीएस (IELTS) क्लासेज लगाई और वहा क्लासेस में सारा कुछ सर के ऊपर से निकल रहा था हमारे कोशिश करने के वावजूद भी हमे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। तो तभी हमने फैसला लिया कि हम पहले इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेज लगाएंगे उसके एक महीने या 2 महीने के बाद आईईएलटीएस IELTS दोबारा से ज्वाइन करेंगे फिर मैंने पूरा Serious होकर उसी Institute में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स ज्वाइन किया तो तब जाकर थोड़ा Relex मिला क्यूकि हमकों डर था कि हमारी IELTS Coaching की फीस कही Waste ना हो जायें। वो तो हमारी किस्मत अच्छी थी की हमको अच्छी टीचर मिल गयी जिसने मेरा इंग्लिश Grammer का Basic लेवल क्लियर करवा  दिया था। क्योंकि वहाँ उस इंग्लिश टीचर के पढ़ने का तरीका बहुत अच्छा था, पूरे 45 दिन सीरियस होकर मैंने उस टीचर को फॉलो किया और मेरा बेसिक लेवल क्लियर हो गया पर मुझको यकीन नहीं हो रहा था कि मैं भी इंग्लिश बोल सकता हूं वह पल मेरे लिए बहुत ख़ुशी वाला था।

Conclusion

मैंने अपने इंग्लिश सीखने के सफ़र में काफ़ी टीचर्स के पास समय बर्बाद किया था। जिनका इंग्लिश सिखाने का तरीका बिलफुल भी अच्छा नहीं था और वो फीस बहुत ज्यादा Charge करते थे पर  मैंने वो बुरा Experience अपनी Life Positively लिया। क्योकि उससे मैंने यह सीखा की जरूरी नहीं होता हर बार आपको अच्छा Mentor ही मिले जो आपको Success होने का सही रास्ता दिखाये। पर अब मे नहीं चाहता की आपको भी मेरे जैसे Same दिकतो का सामना करना पड़े इसलिए में अपनी तरह आपके हज़ारो रूपये इंग्लिश स्पीकिंग Course मे ख़राब नहीं होने दूँगा, और अगर आप यहाँ तक पहुंच गए हो तो आप बिलकुल सही Direction में हो और मे अपनी तरह आपके हज़ारो रुपये और समय ख़राब नहीं होने दूंगा बस आप धैर्य के साथ मेरे बनाये हुए कोर्स को Day By Day Follow करना, हर एक Step के साथ चलना और इस वेबसाइट You The English के साथ जुड़े रहना।

FAQ

Ques – 1 अंग्रेजी सीखने की शुरुआत कैसे करें?

1. शुरुआत से अंग्रेजी सिखने के लिए आपको सबसे पहले Tenses, Prepositions, Model Verbs, Active & Passive, Articles, Direct Indirect और Vocabulary को सीखना होगा …

2. हर-रोज अंग्रेजी अख़बार पढ़े

3. अंग्रेजी फिल्में देखे

4. अंग्रेजी मे बातचीती करें

5. अंग्रेजी मे सोचना शुरू करे।

Leave a Comment